UGC COACHING CENTER
यू. जी. सी. कोचिंग योजना (निःशुल्क)
पं. रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा ग्याहरवी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछला वर्ग अल्पसंख्यक (मुस्लिम, ईशाई, सिक्ख, बौद्ध ) , गरीब (बी. पी. एल.) छात्रों एवं समस्त छात्राओं के लिए स्वीकृत निम्नलिखित कोचिंग योजनाओं का क्रियान्वयन पंडित रवि शंकर विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा किया जा रहा है :-
(क) उपचारात्मक शिक्षण योजना (REMEDIAL COACHING) -
स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक एवं सामाजिक उन्नयन सम्बन्धी निम्नलिखित उद्द्येश्यों की पूर्ति हेतु :-
1. अकादमिक एवं भाषायी कौशल का विकास ।
2. मूलभूत विषयों की समझ का स्तर बढ़ाना ताकि आगे अकादमिक कार्य के लिए ठोस आधार निर्मित हो सके ।
3. उच्चत्तर अध्ययन हेतु उनके ज्ञान , कौशल एवं रुझान को सुदृढ़ बनाना ।
4. व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं परामर्श , ऐसे उपर्युक्त छात्रों को जिन्हें क्षमता निर्माण की जरुरत है ।
(ख) सेवा में प्रवेश हेतु कोचिंग योजना (COACHING FOR ENTRY INTO SERVICES) -
इस योजना का कार्यान्वयन निम्नलिखित उद्द्येश्यों की पूर्ति हेतु :-
1. केंद्रीय सेवाओं एवं राज्य सेवाओं के ए. बी. तथा सी. ग्रुप के तथा निजी क्षेत्र (प्राइवेट सेक्टर) के समकक्ष पदों में उपयोगी रोजगार प्राप्त करने के लिए छात्रों को तैयार करना ।
2. आई ए एस , राज्य लोक सेवा , बैंक भर्ती जैसी सेवाओं में चयन के लिए आयोजित विशेष परीक्षा के लिए छात्रों को उन्नमुख करना ।
3. विशेष प्रतियोगी परीक्षा की विशिष्ट आवश्यकताओं पर प्रकाश डालना ।
(ग) नेट हेतु कोचिंग योजना (NET) -
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा एवं राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा में भाग लेने हेतु तैयार करने के उद्देश्य से इस योजना का क्रियान्वयन हो रहा है ताकि विश्वविद्यालय पद्धति में व्याख्याता पद पर चयन हेतु पर्याप्त संख्या में प्रतिभागी उपलब्ध हो सके ।
कोचिंग की व्यवस्था सभी छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क है ।
उपर्युक्त तीनों योजनाओं की जानकारी तथा निर्धारित आवेदन-प्रपत्र विश्वविद्यालय के वेब साइट पर उपलब्ध हैं । कोचिंग कक्षाएं आवश्यकतानुसार वर्षभर चलती हैं तथा सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को सम्मिल्लित किया जाता है। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं अध्धयनशालाओं को भी जानकारी भेजी गयी है वहां से भी जानकारी एवं आवेदन-प्रपत्र प्राप्त किया का सकता है ।
कार्यालय
यू. जी. सी. कोचिंग सेंटर, भूतल, कला भवन, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
रायपुर 492010, फ़ोन: 0771-2262094
समन्वयक
डॉ. अशोक प्रधान
मो. 9425511967
UGC COACHING SCHEME ( FREE OF CHARGE )
Under the 12th Five Year Plan sanctioned by the University Grants Commission, New Delhi, the following Coaching Schemes for Scheduled Castes, Scheduled Tribes, OBC (Non-Creamy layer), Minorities (Muslim, Christian, Sikh, Boudh, Parsi), Poor (BPL) and all girl students is being run by Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur :-
A. Remedial Coaching
Remedial Coaching is organized at Undergraduate and Postgraduate level with an objective :
- To improve the academic skills and linguistic proficiency of the students in various subjects.
- To raise their level of comprehension of basic subjects to provide stronger foundation for further academic work.
- To strengthen their knowledge, skill and attitudes in subject.
- To provide career guidance and psychological counselling for capacity building to those who are in need of such counselling.
B. Coaching Scheme for Entry into Services
Coaching Scheme for entry into service is organized with an objective :
- To prepare students to gain useful employment in Group ‘A’, ‘B’ and ‘C’ in Central services, State services and equivalent position in private sectors.
- To orient students for particular examination conducted for selection to services such as IAS, State Public Services, Bank recruitment etc.
- To focus on the specific requirements of a particular competitive examination.
C. Scheme for NET or SET Coaching
The main objectives of the schemes are to prepare the candidates for appearing in NET or SET so that sufficient number of candidates become available for selection as Lecturers in the university system.
Coaching is free of charge for all candidates.
The detailed information and prescribed application proforma are available at the university web-site www.prsu.ac.in. Coaching schemes are being run throughout the year as per the need and the candidates of all categories are accommodated. Information has already been sent to all affiliated Colleges and Schools of Studies. One can also get information and prescribed application proforma from there.
Coordinator
Dr. Ashok Pradhan
Mo.: 9425511967
